Friday, December 30, 2016

वृष राशि - 
इस वर्ष वृषभ राशि के जातकों को उच्च प्रतिष्ठित लोगों के सहयोग से लाभ मिलेगा।इसी लिए आपको अपने उच्च अधिकारीयों व सहयोगियों से तालमेल रखकर चलना होगा।आर्थिक स्थिति काफी शानदार रहने की संभावना है।। छात्रों की शिक्षा अच्छी रहेगी।विद्यार्थी काफी प्रगति करेंगे। धन-प्राप्ति के मार्ग खुलने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा तथा पराक्रम में बढ़ोत्तरी होगी। आय के नए स्रोत बन सकते हैं। निवेश किए हुए धन का लाभ मिलेगा। अप्रैल माह से अचानक धन लाभ के योग बनेंगे,। साल के मध्य से आपके बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होगा व आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है। शेयर बाज़ार या ज़मीन संबंधी कार्य में पैसा लगाने से फ़ायदा मिल सकता है। आपके लाइफ़ पार्टनर को कुछ शारीरिक परेशानियाँ रह सकती हैं,परआपको बदलते मौसम से होने वाली बीमारियाँ परेशान कर सकती हैं,खान-पान की आदतों पर कंट्रोल करने की कोशिश करें।
इस वर्ष आपको परिवार में सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा। संतान-पक्ष से ख़ुशियाँ हासिल हो सकती हैं। साल के अंत से आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है। फ़िज़ूलख़र्ची पर कंट्रोल कर आप अपनी बचत और फ़ायदे को बढ़ा सकते हैं। जीवन साथी से ताल मेल बनाकर चलें।आप किसी नए प्रेम संबंध में पड़ सकते हैं। वहीं पुराने प्रेम संबंधों में मज़बूती आने की संभावना है।वृषभ राशि वालों के लिए शनि की ढैय्या प्राम्भ हो जाएगी,शनि  13 महीनों तक बहुत अधिक परेशान करने वाली स्थिति उत्पन्न करेगा . इस दौरान व्यर्थ का भ्रमण होगा , अनैतिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी . हर दिन किसी ना किसी समस्या से जूझना पड़ेगा .सुगन्धित चीज़ों का प्रयोग करना आपके लिए श्रेष्ठ रहेगा।शारीरिक पीड़ा, रक्त विकार, पारिवारिक कष्ट और व्यापार में हानि हो सकती है।  
कैसा रहेगा आपके लिए साल २०१७ मैं ज्योतिषाचार्य कृष तारा कृष्णा शर्मा राशियों के अनुसार बताऊगी।


मेष राशि- इस वर्ष आप अपने परिश्रम से धन प्राप्त करेंगे। माता-पिता के सहयोग से भी परिस्थिति में परिवर्तन होगा। आप किसी नए कार्य की योजना बनायेंगे, जिससे सफलता मिल सकती है।रुके हुए कुछ काम बनने की भी संभावना है।अपने ख़र्चों को नियंत्रित करने की ज़रूरत है। आपकी संतान को कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी रह सकती है,भाई-बन्धु के साथ वाद-विवाद से बचें। क्रोध को क़ाबू में रखना उत्तम रहेगा।. घर में किसी बुजुर्ग या पिता का शोक हो सकता है . सहायक कर्मचारी , करीबी मित्र भी मानसिक कष्ट देंगे . कुल मिलाकर समय सावधानी का है.अपना मकान बनाने की संभावना प्रबल रहेगीअगर आप व्यापारी हैं तो व्यवसाय में लाभ और उन्नति के मौक़े मिलेंगे, परन्तु धन का व्ययसोच समझकर ही खर्च करे।। किसी मित्र-सहयोगी की सहायता से आपके बिगड़े हुए कार्य बनेंगे,शनि की ढैय्या २६ जनवरी २०१७ को ख़त्म हो जाएगी पर धनु राशि में शनि देव प्रवेश करेगे तो शनि देव आपकी कुंडली में दशम और एकादश भाव का स्वामी अब आपके अष्टम भाव से नवम भाव अर्थात भाग्य स्थान में प्रवेश करेगा जहाँ से इसकी सीधी दृष्टि एकादश भाव में , पराक्रम भाव में तथा छठे भाव में होगी . शनि की इस स्थिति के कारण करीबी लोगों से वाद – विवाद भी कराएगा . शत्रु परेशान कर सकते हैं . कोर्ट कचहरी के मामलों में असफलता का योग बनेगा . कोई रोग भी परेशान कर सकता है.क्रोध और हठ बढेगा गहरी गूढ. विद्याओं में रूचि बढ़ेगी ,कुल मिलाकर समय सावधानी का है .बड़े भाई का सम्मान करे।  प्रेम के मामले में संतुलन बनाकर चलें तो उत्तम रहेगा। अपने प्रिय को वक़्त दें व उनके साथ कहीं घूमने जाएँ । स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे।  नौकरीपेशा लोग अपने परिवार से दूर रह सकते हैं। आर्थिक लाभ की दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए कुछ मिलाजुला रहेगा। छात्रों की पढ़ाई में दिक्क़तें आने के आसार हैं।-----जय महादेव शुभ मंगलम।