Friday, December 30, 2016

वृष राशि - 
इस वर्ष वृषभ राशि के जातकों को उच्च प्रतिष्ठित लोगों के सहयोग से लाभ मिलेगा।इसी लिए आपको अपने उच्च अधिकारीयों व सहयोगियों से तालमेल रखकर चलना होगा।आर्थिक स्थिति काफी शानदार रहने की संभावना है।। छात्रों की शिक्षा अच्छी रहेगी।विद्यार्थी काफी प्रगति करेंगे। धन-प्राप्ति के मार्ग खुलने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा तथा पराक्रम में बढ़ोत्तरी होगी। आय के नए स्रोत बन सकते हैं। निवेश किए हुए धन का लाभ मिलेगा। अप्रैल माह से अचानक धन लाभ के योग बनेंगे,। साल के मध्य से आपके बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होगा व आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है। शेयर बाज़ार या ज़मीन संबंधी कार्य में पैसा लगाने से फ़ायदा मिल सकता है। आपके लाइफ़ पार्टनर को कुछ शारीरिक परेशानियाँ रह सकती हैं,परआपको बदलते मौसम से होने वाली बीमारियाँ परेशान कर सकती हैं,खान-पान की आदतों पर कंट्रोल करने की कोशिश करें।
इस वर्ष आपको परिवार में सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा। संतान-पक्ष से ख़ुशियाँ हासिल हो सकती हैं। साल के अंत से आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है। फ़िज़ूलख़र्ची पर कंट्रोल कर आप अपनी बचत और फ़ायदे को बढ़ा सकते हैं। जीवन साथी से ताल मेल बनाकर चलें।आप किसी नए प्रेम संबंध में पड़ सकते हैं। वहीं पुराने प्रेम संबंधों में मज़बूती आने की संभावना है।वृषभ राशि वालों के लिए शनि की ढैय्या प्राम्भ हो जाएगी,शनि  13 महीनों तक बहुत अधिक परेशान करने वाली स्थिति उत्पन्न करेगा . इस दौरान व्यर्थ का भ्रमण होगा , अनैतिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी . हर दिन किसी ना किसी समस्या से जूझना पड़ेगा .सुगन्धित चीज़ों का प्रयोग करना आपके लिए श्रेष्ठ रहेगा।शारीरिक पीड़ा, रक्त विकार, पारिवारिक कष्ट और व्यापार में हानि हो सकती है।  

No comments:

Post a Comment