Wednesday, January 4, 2017

मिथुन राशि -
 -गुरु ,शनि और साल के मध्य में केतु की वजह से परेशानी रहेगी।  इस वर्ष परिश्रम और संघर्ष की अधिकता रहेगी तो कही आप कार्यों की सफलता से आप प्रसन्न व उत्साहित रहेंगे। व्यापारिक वर्ग की निराशा आशा में परिवर्तित होगी,आय के अन्य स्रोत हासिल होंगे।वर्ष के अंत में समस्याएँ ख़त्म होती नज़र आएंगी।।क़ारोबार में धन लगाने से आपको फ़ायदा मिल सकता है। पर  सोच-समझ कर पैसा लगाएँ। यदि शेयर बाज़ार से जुड़े हैं तो अच्छे लाभ मिलने की उम्मीद बन रही है। आप नयी संपत्ति या वाहन आदि के क्रय में भी निवेश करेंगे। इस साल पैसा आता-जाता रहेगा।। प्रेम-संबंधों में सतर्कता बरतें तो बेहतर रहेगा। अपने पार्टनर पर बेवजह शक़ करने से बचें। अगर आप छात्र हैं तो आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी होगी। छात्रों की शिक्षा बढ़िया रहने के आसार हैं। कुछ विद्यार्थी उच्च शिक्षा पाने के लिए विदेश का रुख भी कर सकते हैं। । वैवाहिक जीवन सुखद रहने की संभावना है। संतान के इच्छुक दंपतियों की मुराद  पूरी हो सकती है। घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है । पिता से मित्रो से अनबन हो सकती है। वाणी पर क्रोध पर संयम ज़रूर रखे। वाहन चलते समय ध्यान रखे , माता की और  अपनी सेहत का ख़याल रखना होगा। शनि देव  और गुरु की पूजा करे।
 शुभमंगलं जय महादेव। 

No comments:

Post a Comment