Wednesday, December 16, 2015

             वृश्चिक राशि 2016   
नए साल की शुरूआत शनि के वृश्चिक और गुरु के सिंह में प्रवेश के साथ हो रही है। राहु और केतु 31 जनवरी तक अपनी वर्तमान स्थिति में रहने के बाद क्रमशः सिंह और कुम्भ में प्रेवश कर करेंगे। 
पारिवारिक जीवनआस-पास के लोगों के साथ आपके संबंध ठीक-ठाक रहेंगे। हालाँकि निजी ज़िन्दगी में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है,   माता के साथ हमेशा कुछ--कुछ विवाद होता ही रहेगा। वहीं हर मोड़ पर पिता का सहयोग प्राप्त होगा। संतान से आपको ख़ुशी तो मिलेगी, लेकिन उनका ज़िद्दी रवैया आपको कभी-कभी परेशान कर सकता है। 
स्वास्थ्य
पूरे साल आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। किसी गंभीर बीमारी होने की आशंका नहीं है। दैनिक कार्यों में आपको आलस्य होगा। अपने कार्यों के प्रति लापरवाही करें, आप थोड़े चिड़चिड़े हो सकते हैं पेट, ह्रदय और पैरों से संबंधित परेशानी हो सकती है। पर्यात मात्रा में विटामिन लेना और व्यायाम करना आपके लिए कारगर हो सकता है। 
आर्थिक स्थितिआपका धनेश गुरु है और साल के अधिकतर समय यह राहु के साथ रहने वाला है। राहु के स्वभाव के कारण आपको कुछ नुकसान हो सकता है आपके लिए यह आवश्यक है कि जितना हो सके धन संचय करने के बारे में सोचें। 11 अगस्त के बाद राहु गुुरु के पीछे हो जाएगा, उसके बाद आप किसी भी प्रकार का निवेश कर सकते हैं। 11 अगस्त के बाद आपको शेयर बाज़ार से भी मुनाफ़ा प्राप्त होगा। 
नौकरीकार्यस्थल पर सबकुछ सामान्य रहेगा। राहु का दसवें भाव में होना और गुरु के साथ युति करना कुछ मुश्किलोें को पैदा कर सकता है।  कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ दोस्ताना संबंध बनाने का प्रयास करें। किसी बात को लेकर वरिष्ठ जनों से कहा-सुनी हो सकती है। अपनी वाणी और शब्दों पर नियंत्रण रखें
कारोबार इस साल आप बड़े लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। अवैध तरीक़ो से भी आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है। आप निम्न स्तर के उत्पादों से भी बेहतर मुनाफ़ा प्राप्त करने में सफल रहेंगे। परिवार और दोस्तों की मदद से आपके रूके हुए कार्य पूरे होंगे और लाभ प्राप्त होगा, इसलिए आपके लिए यह ज़रूरी है कि आप सभी लोगों के साथ उचित व्यवहार करें अन्य व्यापारियों से कुछ कहा-सुनी हो सकती है। अतः अपनी ओर से सावधानी बरतें।
प्रेम-संबंधअगस्त तक सतर्क रहने की दरकार है। प्रियतम और आपके बीच कुछ दूरियाँ बढ़ सकती है,  एक दूसरे के साथ परस्पर सामंजस्य बिठाने की कोशिश करें। जीवनसाथी के उपर विश्वास बनाएँ रखें और शक़ को पैदा होने दें। यह भी हो सकता है कि आप दोनों के बीच बातचीत भी कुछ दिन के लिए बंद हो जाए। अपने संबंधों को बरकरार रखने के लिए अपने स्तर पर प्रयासरत रहें। 
सावधानी बरतने वाले दिनजब चंद्रमा मिथुन में प्रवेश करे उस वक़्त यात्रा करने से परहेज़ करें। जब चंद्रमा सिंह, वृश्चिक और कुम्भ में प्रवेस करे, उस समय महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। जनवरी 9 से जनवरी 20, मार्च 7 से अप्रैल 6, मई 1 से मई 17, जून 25 से जुलाई 20, सितंबर 7 से सितंबर 19, अक्टूबर 8 से नवंबर 29 और 22 दिसंबर, 2016 से 5 जनवरी, 2017 तक किसी प्रकार के बड़ें निवेश करने और प्रमुख निर्णय लेने से पूरी तरह परहेज़ करें।
करने योग्य
नियमित रूप से हनुमान चालाीसा का पाठ करें। लोगों से ईर्ष्या करें और अपने आस-पास साफ़-सफ़ाई का भी ध्यान रखें।

No comments:

Post a Comment