Wednesday, January 11, 2017

तुला राशि-  
इस साल तुला राशि पर शनि की साढ़ेसाती 26 जनवरी 2017 तक ही रहेगी।नौकरी में आपको कोई अचानक लाभ या तरक़्क़ी मिल सकती  है। बस अपने उच्च अधिकारियों व सहयोगियों से तालमेल बनाकर रखे । नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे थे पर अब कर सकते है।आप सहनशील प्रवति के हैं।अति भावुकता से आपको बचना चाहिए।मशीनरी, सौंदर्यता या कला से जुड़ा बिज़नेस कर रहे व्यापारियों को अच्छा लाभ मिलने की सम्भावना है।पैसों के लेन-देन में जल्दबाज़ी न करें, मित्रों या किसी भरोसेमंद से धोखा मिलने की आशंका है।निवेश करना पड़े तो बहुत सोच-विचार कर करे।नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष सामान्य रहने वाला है।प्रोमोशन और सैलरी में बढ़ोत्तरी के योग भी हैं। आप अपने स्वाभाव के कारण लोगो को अपना दुश्मन भी जल्दी बना लेते है। तो इसी लिए आप अपने व्यवहार में बदलाव ज़रूर लाये वार्ना  हानि हो सकती है।परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी। धन-प्राप्ति के योग बने हुए हैं, इसके साथ-साथ पैतृक धन मिलने के भी योग हैं। पर  परिवार व संतान से जुड़ीं कोई समस्या आपकी चिंता बढ़ा सकती है।आपके लिए पश्चिम दिशा शुभ है।स्फटिक की माला पर लक्ष्मी जी के मंत्रो का जाप करे। कर्पूर का पूजन में इस्तेमाल करे।    
यदि आप तुला लग्न के जातक है। तो  शनि चतुर्थ और पंचम भाव का स्वामी होने कारण और लग्नेश का मित्र होने के कारण अत्यंत ही योगकारी है . यह शनि अब आपके दूसरे भाव से तीसरे भाव में प्रवेश करेगा .
शुभ मंगलम ,जय महादेव। ज्योतिषाचार्य कृष्णा शर्मा।     ,

No comments:

Post a Comment