Tuesday, January 10, 2017

कन्या राशि-
इस वर्ष नौकरीपेशा लोग व्यापारी लोगो के लिए अच्छा रहने वाला है। आर्थिक स्थिति काफी बेहतर रहने की संभावना है। कुछ धन आप सामाजिक अथवा धार्मिक कार्यो  पर भी ख़र्च कर   सकते हैं। पर वर्ष की शुरुआत में आपको आर्थिक स्तर पर सतर्क रहना होगा । बिज़नेस में पार्टनरशिप करने के लिए थोड़ा सावधानी  बरते । निवेश सोच समझकर करे। पैसो की बचत करे।। छात्रों  को पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।  इस साल नौकरी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।प्रमोशन के भी योग भी बनेगे ।कन्या राशि- इस वर्ष नौकरीपेशा लोग व्यापारी लोगो के लिए अच्छा रहने वाला है। आर्थिक स्थिति काफी बेहतर रहने की संभावना है। कुछ धन आप सामाजिक अथवा धार्मिक कार्यो  पर भी ख़र्च कर   सकते हैं। पर वर्ष की शुरुआत में आपको आर्थिक स्तर पर सतर्क रहना होगा । बिज़नेस में पार्टनरशिप करने के लिए थोड़ा सावधानी  बरते । निवेश सोच समझकर करे। पैसो की बचत करे।। छात्रों  को पढ़ाई में परेशानी होगी पर   पढ़ाई में आपका मन रमा रहेगा और मनोबल भी काफी उच्च रहेगा।  । इस साल नौकरी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।प्रमोशन के भी योग हैं। आप पर शनि की ढैय्या प्रारंभ हो जाएगी। इसी लिए काँसे का कड़ा पहनें।शुभ व धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। समाज, परिवार व व्यवसाय में आपके गुणों की प्रशंसा होगी।व्यवसाय संबंधित विदेश यात्रा होने का प्रबल योग बन रहा है।जो लोग पहले से ही प्रेम बंधन में बंधे हुए हैं, उनके लिए भी यह साल प्यार में सफलता पाने वाला साबित हो सकता है।। लेकिन प्यार में अड़ियल रुख न अपनाएं व एक दूसरे के मान-सम्मान का ख़याल रखें।। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। आप दोनों में आपसी प्रेम दिन-प्रतिदिन बढ़ेगा।। सेहत अच्छी रहेगी। पर माता के स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंताएं बानी रहेगी।किसी नए रिश्ते पर एकदम भरोसा न करें । 
यदि आप कन्या लग्न के है तो शनि देव आपकी कुंडली में पंचम और षष्ठ भाव का स्वामी है जो अब तीसरे से चतुर्थ भाव में प्रवेश करेगा यहाँ से यह आपके छठे भाव , दशम भाव तथा आपके लग्न पर सीधी दृष्टि डालेगा जिसके परिणाम स्वरूप शत्रु तो परास्त होंगे। पर  आर्थिक दशा ख़राब हो सकती है। पिता से अनबन चोट लगने का भय  मकान , वाहन तथा पैतृक संपत्ति के मामलों में रूकावट आ सकती है  . यदि शनि या केतु की दशा – अंतर है तो कर्यों में बहुत रूकावट आएगी . जिन्हें संतान सुख प्राप्त होगा। शुभ मंगलम ,जय महादेव। ज्योतिषाचार्य कृष्णा शर्मा।     

No comments:

Post a Comment