Friday, January 20, 2017

कुम्भ  राशि -
इस वर्ष व्यापारियों और बिज़नेस से जुड़े लोगों के लिए  उत्तम साबित हो सकता है। पार्टनरशिप में सावधानी रखे।आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहने वाली है।। फ़िज़ूलख़र्ची ,पैसों के लेन-देन से बचे।आँख बंद कर किसी पर भरोसा न करें। आपको प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी में तरक़्क़ी के भी योग हैं.नई नौकरी की तलाश में लगे हुए युवाओं को नौकरी अवश्य मिलेगी। करियर में अच्छी शुरुआत  की संभावना है। नौकरी को लेकर आपकी लंबी दूरी की यात्राएं संभव हो सकती है।कुछ समय बिज़नेस में कुछ समस्याएँ आएगी जो बाद में ठीक हो जाएगी।छात्रों के लिए यह साल मिला-जुला रहेगा।वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा हैं। जीवनसाथी की सहानुभूति मिलेगी वह आपके हर कार्य में आपको पूर्ण सहयोग देंगे। प्रेम प्रसंगों के लिए  थोड़ा संभलकर प्रेमियो को रहना  होगा।सम्बन्धों में मजबूती लाने के लिए अपने प्रेमी का सम्मान करें। अपने पार्टनर के लिए समय निकालें और कहीं घूमने-फिरने का प्रोग्राम बनायें।आपकी निर्णय-शक्ति अच्छी है।गलत कार्य व अन्याय करने से बचें।पारिवारिक निर्णय काफ़ी सोच विचार कर लेने होंगे। आपसी रिश्तों को मधुर बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि आप तालमेल बनाकर चलें।आप काफी ऊर्जावान और सक्रिय रहेगे । आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे।। माता को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। छात्रों के लिए यह साल मिला-जुला हो सकता है। अधिक मेहनत का परिणाम ही सफलता दिलाएगा।
यदि आप कुंभ लग्न के है। तो  शनि लग्न और द्वादश भाव का स्वामी है जो अब आपके एकादश भाव में गोचर करेगा . शनि के यहाँ आने से इसकी सीधी दृष्टि आपके लग्न , पंचम और अष्टम भाव पर पड़ेगी . संतान की स्थिति को छोड़ दूँ तो यह शनि आपके लिए अत्यंत ही सौभाग्यशाली रहने वाला है . धन का आगमन प्रचुर मात्रा में होगा . इस समय आपको माता – पिता का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त होगा . जीवन साथी का व्यवहार भी सहयोगात्मक रहेगा।पक्षियों की सेवा करे। गरीबो की सेवा करे।  
शुभ मंगलम। जय महादेव ,ज्योतिषाचार्य कृष्णा शर्मा।   

No comments:

Post a Comment