Wednesday, January 4, 2017

सिंह राशि-
इस वर्ष सिंह राशि से पूरी तरह से शनि की ढैय्या समाप्त हो जाएगी। इसी साल नौकरी में आपको तबादले का सामना भी  करना पड़ सकता है। । बिज़नेस करने वालों के लिए फ़ायदेमंद हो सकता है।आपके द्वारा शुरू किए गए हर काम के समय पर पूरे होने के योग हैं। अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। साल के मध्य में भाग्य आपका साथ देना शुरू कर देगा  है। मेहनत कम आमदनी ज़्यादा रहेगी ।  बिज़नेस  वालों के लिए साल मुनाफ़ा देने  वाला हो सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़े लोग सावधानी बरते ।  शेयर बाज़ार में निवेश लाभदायक हो सकता है.नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को अच्छे ऑफ़र मिल सकते हैं।  छात्रों के लिए यह साल बेहतरीन साबित हो सकता है।परीक्षा में सफलता मिलने के योग हैं। संतान को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ़ें हो  सकती हैं।आपका कोई विश्वासपात्र व्यक्ति ही आपके साथ विश्वासघात कर सकता है, शत्रु  पक्ष  से सतर्क रहे।विरोधी पक्ष से सावधान रहें  मान सम्मान में कमी आ सकती है। भाइयो से वाद विवाद से बचे।। लंबी यात्राएँ आपके लिए लाभप्रद रह सकती हैं। विशेषकर  महिलाओं के लिए यह वर्ष सफलताप्रद हो सकता है। राहु  १७  अगस्त से परेशानिया पैदा कर सकता है। जो न्यायलय व् सरकारी कार्यो में परेशानी के साथ साथ मानसिक क्लेश भी उत्पन करेगा। सुसरालपक्ष से लाभ मिलसकता है। संतान और जीवन साथी की स्वस्थ की चिंता हो सकती है। हनुमान जी की पूजा और सूर्य देव की पूजा से लाभ मिलेगा। पिता को सम्मान दें।क्रोध करने से बचें।  
शुभमंगलम जय महादेव। ज्योतिषाचार्य कृष्णा शर्मा। 

No comments:

Post a Comment