Wednesday, January 4, 2017

कर्क राशि -
इस वर्ष आपकी राशि में स्वर्णपाद से शनि देव और रजतपाद से देव गुरु वृहस्पति आये है। तो अप्रैल तक आपको कुछ दिक़्क़तें रह सकती हैं।जोख़िम भरे कार्यों में धन का निवेश करने से बचें। लेन-देन के मामलों में आपका सावधानी रखना ही उचित रहेगा। सट्टे, लॉटरी जैसे अनैतिक कार्यों से दूर रहें,। भाग्य हर काम में सितम्बर माह से साथ देगा।जोश में आकर कोई भी निर्णय लेना अच्छा नहीं होगा। साल के मध्य से आपको कुछ शुभ कार्यों में ख़र्च करने का अवसर मिलेगा और पारिवारिक समस्याओं का भी समाधान हो जायेगा।। आय के नए-नए स्रोत भी आपके सामने आएंगे व कार्यों के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी।  क़ारोबार में प्रगति की संभावना रहेगी और कोई रुकी हुई रकम प्राप्त हो सकती है । परिवार में सुख-शांति भी रहेगी । नौकरी  के अवसर मिलेंगे । साथ ही जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं उनके लिए भी नए अवसर आएंगे।आप मिलनसार  है।आप  जैसे लोग लोगों पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं।  तभी आप धोका भी खाते है। इसीलिए लेन  देन में सतर्कता बरते।
और  कर्क लग्न के जातकों के लिए शनि सप्तम और अष्टम भाव का स्वामी है और मारकेश है जो अब आपके छठे भाव में आ रहा है इस कारण एक ओर जहाँ विपरीत राजयोग का सृजन करेगा वहीँ यह वैवाहिक जीवन में अत्यंत ही कठिनाइयाँ उत्पन्न करेगा। आप  माँ, दादी, नानी या बुज़ुर्ग महिला का आशीर्वाद ग्रहण करना आपके लिए शुभ रहेगा । चावल ,दूध,खीर पानी चांदी का इस्तेमाल करना शुभ रहेगा। शुभमंगलं जय महादेव। 

No comments:

Post a Comment