Friday, January 20, 2017

मकर राशि -इस वर्ष मकर राशि पर शनि की साढ़े साती रहेगी। जिसके कारण शारीरिक पीड़ा, रक्त विकार और व्यापार में हानि संभव। इसलिए  शरीर को आराम दें, ज़्यादा तनाव से बचें।स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न रहें। और आपको अपनी फ़िज़ूलख़र्ची पर क़ाबू रखना चाहिए। पैसों के लेन-देन में सतर्क रहे यहाँ तक की परिजनों और सगे-संबंधियों से भी पैसों का लेन-देन  में भी सतर्कता बरते। इस साल पैतृक संपत्ति मिलने या अचानक धन लाभ के योग भी बनेगे।व्यापारी वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को काफ़ी सफलता  मिलेगी । पदोउनत्ती और नयी नौकरी,व् ट्रांसफर  के अवसर बनेगे ।व्यवसाय में  परिवर्तन हो  सकते हैं।  कोई नया व्यापार भी  कर सकते हैं। यह वर्ष छात्रों के लिए शुभ  है।  छात्रों को प्रतियोगिता में  परीक्षा देने में सफलता मिलेगी।। उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु आपकी विदेश जाने  की संभावनाएँ भी बनेगी। आपका वैवाहिक जीवन दांपत्य जीवन काफी श्रेष्ठ  रहेगा। आपसी प्रेम सामान्य रहेगा। । पारिवारिक स्थिति इस वर्ष सामान्य बनी रहेगी। माता-पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।। प्रेमी जोड़ों के सम्बन्धों में मजबूती आएगी।नए प्रेम-प्रसंगों के लिए समय अनुकूल नहीं है।। मौसम के बदलने और ग़लत खान-पान के कारण कुछ बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।मांसाहार भोजन न करे।
यदि आप मकर लग्न के है तो  मकर लग्न में शनि लग्नेश और द्वादश भाव में प्रवेश करेगा जिसके कारण इसकी सीधी दृष्टि आपके दूसरे भाव पर , छठे भाव पर तथा भाग्य स्थान पर होगी . शनि की स्थिति कहीं से भी सुखद नहीं है . काफी  कठनाईयो  का सामना करना पड़ेगा . आय तो होगी पर खर्च उससे भी अधिक होगा।यदि शनि की ही दशा या अंतर दशा चल रही हो तो भी भारी कष्ट भोगना पड़ सकता है. इस लिए भैरव  जी की ,हनुमान जी की पूजा करे । शनि  का दान करे।दक्षिण दिशा व् नीला, हरा, बैंगनी और काला रंग शुभ है. काली उड़द, काले तिल और काले चने का प्रयोग करना शुभ है। शुभ मंगलम। जय महादेव ,ज्योतिषाचार्य कृष्णा शर्मा।   

No comments:

Post a Comment